[ad_1]

वीकेंड पर शिमला में उमड़े सैलानी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वीकेंड पर हिल्सक्वीन शिमला में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। शनिवार को शहर के होटलों में 70 फीसदी तक कमरे बुक रहे। शिमला के अलावा कुफरी और नारकंडा के होटलों तथा होम स्टे में भी वीकेंड पर सैलानियों की भारी भीड़ रही। देर शाम तक शहर में पर्यटक वाहनों के पहुंचने का सिलसिला चला रहा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से अधिक संख्या में सैलानियों ने वीकेंड पर शिमला का रुख किया। क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। शिमला के प्रतिष्ठित होटल कॉम्बरमेयर के महाप्रबंधक पुरुषोत्तम राणा ने बताया कि शनिवार को होटल के 80 फीसदी कमरे बुक रहे रविवार के लिए 50 फीसदी कमरे बुक हैं।
होटल मरीना के फ्रंट आफिस मैनेजर सुनील चंदेल ने बताया कि शनिवार को होटल में 70 फीसदी कमरों की बुकिंग रही। होटल ईस्ट बॉर्न के संचालक संजय मदन ने बताया कि वीकेंड पर शनिवार को होटल के 60 से 70 फीसदी कमरे बुक हैं। शिमला के अलावा शहर के साथ लगते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी के होटलों में भी वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। शनिवार को होटल रेडीसन कुफरी में 70 फीसदी कमरे बुक रहे। होटल के महाप्रबंधक सौरभ पंत ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले वीकेंड पर सैलानियों की आमद बढ़नी शुरू हो गई है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर होटल पैक रहने की उम्मीद है। स्टर्लिंग रिजॉर्ट न्यू कुफरी गलू के ऑपरेशन मैनेजर जीआर शर्मा ने बताया कि वीकेंड के लिए 60 फीसदी कमरे बुक हैं, क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए 80 फीसदी कमरे एडवांस बुक हैं।
शिमला के होटलों में वीकेंड पर शनिवार को 70 फीसदी तक कमरे बुक रहे। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बर्फबारी का इंतजार है। सफेद सोना बरसा तो क्रिसमस और न्यू ईयर पर रिकार्ड सैलानी शिमला पहुंचेंगे।– प्रिंस कुकरेजा, उपाध्यक्ष शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन
[ad_2]
Source link