[ad_1]
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जनवरी 2023 की मासिक रिपोर्ट में कहा, भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2022 के अंत में 117.03 करोड़ से बढ़कर जनवरी 2023 के अंत में 117.07 करोड़ हो गई. इस दौरान मासिक वृद्धि दर 0.03 प्रतिशत रही. देश में वायरलाइन कनेक्शन दिसंबर में 2.74 करोड़ से बढ़कर जनवरी में 2.77 करोड़ हो गए. वायरलाइन श्रेणी में यह वृद्धि मुख्य रूप से रिलायंस जियो और भारती एयरटेल में हुई. इसने क्रमशः 2.1 लाख और 1.1 लाख नये ग्राहक जोड़े. सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल में श्रेणी में सबसे अधिक गिरावट आयी. इसने अपने 29,857 ग्राहक गंवाये. इसके बाद बीएसएनएल ने 19,781 वायरलाइन ग्राहक, टाटा टेलीसर्विसेज ने 9,444, वोडाफोन आइडिया ने 3,727 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 275 ग्राहक गंवाये.
[ad_2]
Source link