Train Accident : कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आए चार लोग, सासू-बहू की माैत, दो मासूम की हालत गंभीर

[ad_1]

Four people hit by Kolkata-Darbhanga Express, mother-in-law and daughter-in-law killed, two innocent critical

घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा दोनार गुमटी संख्या 25 पर रेलवे गुमटी के पास भीषण हादसा हो गया। इसमें रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे चार लोग ट्रेन की चपेट आ गए। दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। दोनो बच्चों को स्थानीय लोगो के सहयोग से डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां दोनो बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

बताया जाता है कि दोनार चौक स्थित गुमटी संख्या 25 पर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय कोलकाता दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से ये घटना हुई। मरने वाले सभी एक ही परिवार से है। मृतका आपस दोनों सास और पुतोहू थी। जबकि मृतका के दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मृतकों की पहचान दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के कवाही गांव निवासी शहजादी खातून (55) और रौशन खातून (45) है। शहजादी खातून रौशन खातून की सास थी। दोनों जख्मी बच्चे रौशन खातून के हैं। इनमें उनका एक पुत्र है जबकि एक पुत्री है। एक बच्चे का दोनों हाथ कट कर अलग हो गया है जबकि दूसरे बच्चे को चोट लगी है। 

लहेरियासराय की तरफ कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी

प्रत्यक्षदर्शी शरफराज आलम ने बताया कि कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। मृतका के दोनों घायल बच्चे को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। उसने बताया कि लहेरियासराय की तरफ कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन काफी तेजी से आ रही थी। लेकिन, लोगों ने ट्रेन की आवाज को नही सुनी और रेलवे लाइन पार करने के दौरान टक्कर हो गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *