Train Cancelled: ट्रेनों पर कोहरे का असर, 10-12 घंटे देरी से चल रही कई गाड़ियां, 28 फरवरी तक ये ट्रेनें रद्द

[ad_1]

कोहरे में गुजरती ट्रेन

कोहरे में गुजरती ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कोहरा के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बुधवार को भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी दस घंटे से अधिक देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। इसी तरह अन्य ट्रेनें भी देरी से स्टेशन पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

बुधवार को वंदेभारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दस घंटे देर से पहुंची। जबकि आठ घंटे देरी से रवाना हुई। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। वहीं, नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12.21 घंटे देरी से आई। गोंदिया से बरौनी जाने वाली गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस 7.51 घंटे, दिल्ली से मालदा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 6.02 घंटे,  हावड़ा से जम्मू जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस 5.57 घंटे, कोटा से पटना जाने वाली पटना एक्सप्रेस 5.46 घंटे, कानपुर से गोरखपुर जाने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस 3.42 घंटे, हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस 3.41 घंटे देरी से पहुंची। कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि कोहरे के कारण वंदेभारत एक्सप्रेस देरी से आई। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *