Train News: राजकोट-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन समय बढ़ा; एर्नाकुलम से धनबाद के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन

[ad_1]

Bihar: Rajkot-Barauni weekly special operating time increased; Special train running from Ernakulam to Dhanbad

स्पेशल ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर के रास्ते राजकोट और बरौनी के बीच चलाई जा रही गाड़ी संख्या 09569/09570 राजकोट-बरौनी-राजकोट स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 09569 राजकोट-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल 15, 22 और 29 दिसंबर को राजकोट से बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09570 बरौनी-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल 19, 24 और 31 दिसंबर को बरौनी से राजकोट के लिए प्रस्थान करेगी।

 

एर्नाकुलम से धनबाद के लिए हो रहा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर काटपाडी-विजयवाड़ा-राजामुंदरी-रायगड-सम्बलपुर-राउरकेला और हटिया के रास्ते एर्नाकुलम और धनबाद के बीच एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 06077/06078 एर्नाकुलम-धनबाद-एर्नाकुलम चलाई जा रही है।

गाड़ी सं. 06077 एर्नाकुलम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल एर्नाकुलम से 18 दिसंबर और 25 दिसंबर 2023 (सोमवार) को 07.15 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 06078 धनबाद- एर्नाकुलम अनारक्षित स्पेशल धनबाद से 21 और 28 दिसंबर 2023 (गुरुवार) को 23.55 बजे खुलकर रविवार को 02.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे।

 

मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

  • गाड़ी सं. 05281/05282 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते) चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 से 29 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 19.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
  • वापसी में, गाड़ी संख्या 05282 लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 23 और 30 दिसंबर 2023 (शनिवार) को  21.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12 कोच और साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे। 

 

एसएमवीबी, बेंगलूरू से दानापुर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन 

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर काटापाड़ी-नागपुर-जबलपुर-डीडीयू के रास्ते एसएमवीबी, बेंगलूरू से दानापुर के लिए एक वन-वे स्पेशल 06597 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह वन-वे स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलूरू से 19 दिसंबर को 23.25 बजे खुलकर 21 दिसंबर को 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12 और साधारण श्रेणी के तीन कोच हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *