Train Status : पर्व में बिहार आने के लिए नहीं ले सके रिजर्वेशन तो अब वंदे भारत से कराएं; जानें क्या रहेगा रूट

[ad_1]

Bihar News : Festival Special Train to Bihar and new delhi-patna Vande Bharat Express train time, train ticket

वंदे भारत एक्सप्रेस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दीवाली और छठ महापर्व को लेकर भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला तो पहले ही कर लिया था। अब बिहार वासियों के लिए पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भी एलान किया गया है। 11 नवंबर से वंदे भारत में यहां के यात्रियों को यात्रा करने का मौका मिल सकता है। त्योहार की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे दिल्ली से पटना के बीच इस ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है। इससे वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वाले लोगों को यात्रियों को फायदा मिलेगा।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी पर्व-त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस तथा 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा। 

इस स्पेशल में वंदे भारत के 16 कोच होंगे

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 02252/ 02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस  गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर एवं 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 12, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को पटना से  07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वंदे भारत के 16 कोच होंगे। 

राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 10 नवंबर से

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 02249/ 02250 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस – गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 एवं  18 नवम्बर,को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *