Train Status : बगहा ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें डायवर्ट, कई का स्टेशन बदला; रेलवे ने हेल्पलाइन जारी किया

[ad_1]

Bihar News : Train diverted after train accident in bagha bihar, railway helpline number for train status

ट्रेन के बदले गये रूट।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बगहा स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर मंडल के बगहा स्टेशन पर मंगलवार की शाम करीब 19.20 बजे एक मालगाड़ी के  02 वैगन डिरेल हो गये जिस वजह से इस रूट पर आवागमन ठप हो गया। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से 19 मार्च को इस रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग या तो बदल दिए गये हैं या फिर उन्हें कुछ समय के लिए बदलाव किया गया है।  

 इन ट्रेन का बदल गया रूट 

  • दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस (15211) का मार्ग बदल दिया गया है। अब यह ट्रेन  मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते गुजरेगी।
  • बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (14009) अब मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण के रास्ते गुजरेगी। 

   19 मार्च को खुलने वाली गाड़ियां जिनका आंशिक समापन/प्रारंभ  किया जा रहा है 

 

  • नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर (05449) का आंशिक प्रारंभ कप्तानगंज से किया गया है।
  • पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस (15201) का आंशिक समापन नरकटियागंज में होना तय किया गया है।
  • नरकटियागंज-नकहा जंगल पैसेंजर (05039) का आंशिक प्रारंभ वाल्मीकिनगर रोड से किया जायेगा। 
  • गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (05498) का आंशिक समापन पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में किया गया है। 
  • गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (05040) का आंशिक समापन वाल्मीकिनगर रोड में निर्धारित किया गया है।
  • नकहा जंगल-नरकटियागंज पैसेंजर (05450) का आंशिक समापन कप्तानगंज में किया गया है।
  • इसके साथ ही बगहा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस (15202) अब दिनांक 20 मार्च को बगहा के बदले नरकटियागंज से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान खुलेगी। 

यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।

  • बगहा : 9931611266
  • बेतिया : 8102918533
  • दरभंगा : 8102918508
  • सीतामढ़ी : 8102918527
  • समस्तीपुर : 6203139186
  • बापूधाम मोतिहारी : 8102918853
  • नरकटियागंज : 9110966252, 8102919184

यातायात पुनर्बहाल करने की कवायद शुरू

घटना के संबंध में बगहा रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरआर पांडेय का कहना है कि शाम के 7.20 बजे के करीब दो बोगी पटरी से उतर गई है। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद यातायात को शुरू करने की कवायद शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि पूरी तरह आवागमन बहाल करने में 3 से 5 घंटा का समय लग सकता है।

 

 

 

                                                        

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *