Train Status : 100 की स्पीड से दौड़ रही राजधानी बाल-बाल बची; इमरजेंसी ब्रेक से हादसा टला, कैपलर पाइप फटा

[ad_1]

Accident saved by pilot through emergency break in New Delhi Guwahati Rajdhani Express train in bihar news

राजधानी एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 20504 राजधानी एक्सप्रेस रविवार को समस्तीपुर- रोसड़ा रेलखंड पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसा होने से बचा लिया। हालांकि अचानक ब्रेक लगाए जाने से इंजन का कैपलर पाइप फट गया, जिससे ट्रेन मौके पर ही रुक गई। बाद में ट्रेन को स्लो स्पीड से रोसड़ा स्टेशन तक ले जाया गया जहां इंजन के कैपलर पाइप को ठीक किया गया और फिर ट्रेन को कटिहार के लिए रवाना किया जा सका। इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रोसड़ा स्टेशन पर रुकी रही।

समस्तीपुर से खुलने के बाद हुई घटना 

रेलवे के द्वारा दी गई जानमारी के अनुसार 20504 राजधानी एक्सप्रेस रविवार को सुबह करीब एक घंटा लेट से समस्तीपुर 6.44 बजे पहुंची थी और 6.49 बजे कटिहार के लिए खुली थी। ट्रेन करीब 7.10 बजे समस्तीपुर- रोसड़ा स्टेशन के बीच अंगारघाट स्टेशन से आगे गुमटी नंबर 27 के पास से गुजर रही थी इसी दौरान समस्तीपुर से 100 की स्पीड से जा रही राजधानी एक्सप्रेस के सामने अचानक एक भैंसा आ गया। इस दौरान चालक द्वारा इंमरजेंसी ब्रेक लगाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इंजन का कैपलर पाइप फट गया। कैपलर पाइप फटते ही ट्रेन रूक गई। इस दौरान रेलवे कंट्रोल को सूचना दिए जाने के बाद चालक ने ट्रेन को धीमी गति से रोसड़ा स्टेशन तक लाया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *