Train Update: अमृतसर-आनंदविहार समेत कई गंतव्यों पर हाजीपुर मंडल ने दिया बड़ा अपडेट; यात्रा से पहले देखें बदलाव

[ad_1]

Indian Railways Hajipur Train Running Updates Passenger Express Trains Schedule Change PRO

रेलवे (फाइल)
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आनन्द विहार टर्मिनस और बापूधाम मोतिहारी के मध्य सप्ताह में दो दिन चलायी जाने वाली गाड़ी सं. 14010/14009 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा। 

    

अब आनन्द विहार टर्मिनस से 13 मार्च, 2024 से खुलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को तथा बापूधाम मोतिहारी से 14 मार्च, 2023 से खुलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। 

साथ ही इसके कोच संयोजन में भी तीन माह के लिए अस्थायी रूप से बदलाव करते हुए साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच जोड़ा जा रहा है । यह बदलाव आनंद विहार से 13.03.2024 से 17.06.2024 तक तथा बापूधाम मोतिहारी से 14.03.2024 से 18.06.2024 तक प्रभावी होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *