Trains Canceled: ऊना आने वाली वंदे भारत समेत पांच प्रमुख ट्रेनें 28 से 30 अगस्त तक रद्द

[ad_1]

Five major trains including Vande Bharat coming to Una canceled from August 28 to 30

ऊना रेलवे स्टेशन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दौलतपुर चौक, अंब-अंदौरा और ऊना रेलवे स्टेशन से रेल सफर का लाभ लेने वाले यात्रियों के लिए निराशाजनक खबर है। 28 से 30 अगस्त के बीच जिले के रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाली वंदे भारत सहित पांच ट्रेनें तीन दिन रद्द रहेंगी। ट्रेनों को कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन में ट्रैक सुधारीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्य के चलते रद्द रखा जाएगा। हालांकि वंदे भारत 28 और 30 अगस्त दो दिन ऊना एवं अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक नहीं आएगी। ट्रेन दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच इन तिथियों में आवागमन करेगी। वंदे भारत की 29 अगस्त के दिन ऊना आने की संभावना है। फिलहाल ट्रेनों के रद्द रहने के चलते यात्रियों को यात्रा संबंधित परेशानियां झेलनी पड़ेंगी।

हालांकि दौलतपुर चौक, अंब-अंदौरा तथा ऊना रेलवे स्टेशन पर आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस, साबरमती, जनशताब्दी ट्रेनों से दिल्ली, जयपुर आदि जाने का सफर यात्रियों को मिलता रहेगा। रद्द की गई ट्रेनों को रोपड़, भरतगढ़ और चंडीगढ़ से आगामी स्टेशन तक चलाया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जिले में आने वाली वंदे भारत सहित सहारनपुर, नांदेड़ साहिब, अंबाला-ऊना, अंब-अंदौरा ट्रेनों के रद्द, शार्ट टर्मिनेशन की अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा 25 अगस्त से इन ट्रेनों को किरतपुर साहिब की बजाए भरतगढ़ व आनंदपुर साहिब में वैकल्पिक स्टापेज दिए गए हैं। बता दें कि इससे पूर्व नौ एवं दस जुलाई की बारिश के चलते प्रभावित हुए ट्रेक तथा नंगल में ट्रेक आधुनिकीकरण को लेकर भी 20 दिन तक रद्द होने सहित ट्रेनें डांवाडोल रहीं। अब फिर यात्रियों को किरतपुर में चलने वाले ट्रेक विस्तारीकरण कार्य के चलते परेशानी झेलनी पड़ेगी। ट्रेनों का 28 से 30 अगस्त तक वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनें चंडीगढ़, रोपड़ व भरतगढ़ के आगे नहीं चल पाएंगी।

इस प्रकार रहेगा ट्रेनों का रद्दीकरण, शार्ट टर्मिनेशन

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की माने तो अंबाला दौलतपुर चौक के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 30-31 अगस्त को आना जाना रद्द रहेगा। इसके अलावा शार्ट टर्मिनेशन में अंबाला से अंब-अंदौरा तक आवागमन करने वाली ट्रेन 28 से 30 अगस्त तक अंब-अंदौरा एवं भरतगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रद्द रहेंगी। इसी प्रकार ऊना-सहारनपुर ट्रेन भी 28-30 अगस्त तक भरतगढ़ के बीच रद्द होगी। वंदे भारत 28 और 30 अगस्त के बीच दो दिन ऊना न आकर चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच चलेगी। इसके अलावा साप्ताहिक अंब-अंदौरा तक आने वाली नांदेड़ साहिब 29 अगस्त को रोपड़ स्टेशन तक ही आएगी। रोपड़ और ऊना के बीच ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गई है। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन 28 और 30 दो दिन अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे 10 मिनट की देरी से शाम 4:35 बजे दौलतपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी।

किरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर ट्रैक आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण कार्य के चलते 28 से 30 अगस्त तक वंदे भारत सहित अन्य पांच ट्रेनें रद्द और शार्ट टर्मिनेट की गईं हैं। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच ही चलेगी।-रोहदाश सिंह, अधीक्षक रेलवे स्टेशन, ऊना

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *