Turkey Earthquake: तुर्किये से उत्तराखंड पहुंचा विजय का शव, परिजनों में कोहराम, मुक्तिधाम में हुई अंत्येष्टि

[ad_1]

तुर्किये से उत्तराखंड पहुंचा विजय गौड़ का शव

तुर्किये से उत्तराखंड पहुंचा विजय गौड़ का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

तुर्किये की भूकंप त्रासदी से मारे गए उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी युवक विजय गौड़ का शव सोमवार को कोटद्वार लाया गया। जैसे ही शव पदमपुर सुखरो स्थित आवास पर पहुंचा तो परिजन फूटफूट कर रो पड़े और अन्य लोगों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद गाड़ीघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। युवक के छह वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ और बड़े भाई अरुण गौड़ ने उन्हें मुखाग्नि दी।

Uttarakhand: बौखलाया पति साथियों को लेकर ससुराल पहुंचा, पत्नी को बुरी तरह पीटा, हेलमेट मार साले को किया बेहोश

मूल रूप से जयहरीखाल ब्लॉक के रहने वाले विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ का परिवार वर्तमान में कोटद्वार के पदमपुर सुखरो नेगी चौक पर रहता है। विजय बेंगलूरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करते थे और 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्किये गए थे।

वह तुर्किये के ‘होटल अवसर’ में ठहरे हुए थे लेकिन छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उसका होटल भी ध्वस्त हो गया था और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई थी। तुर्किये में भारतीय दूतावास की ओर से युवक के शव को दिल्ली भेजा गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *