[ad_1]
Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने हर तरफ कहर मचाया है. बच्चे, बूढ़े,जवान, नाबालिग,किशोर हर किसी ने इस विनाशलीला से खुद को बचाने के लिए जंग की है. भारत समेत कई देशों की मदद से देश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. ऐसे में दक्षिण तुर्की के Hatay से एक जांबाजी और चमत्कार सामने आ रही है. हटे में एक 12 साल की बच्ची क्यूडी को 147 घंटे तक फंसे रहने के बाद बचा लिया गया है. सरकारी मीडिया ने भी रविवार को गजियांटेप में एक 13 वर्षीय बच्चे को बचाए जाने की सूचना दी है. ऐसे में बचाव दल ने कहा है कि “आप एक चमत्कार हैं.”
[ad_2]
Source link