[ad_1]
X.com से जुड़ा Twitter.com
ट्विटर पर अब कंपनी के प्रोफाइल में एक्स दिखाई दे रहा है. इसके बाद जब यूजर्स ट्विटर ओपन करेंगे, तो सीधा एक्स लोगो के साथ ट्विटर ओपन होगा, जहां बर्ड लोगों की जगह पर अब एक्स नजर आ रहा है. मस्क ने X.com को सीधा Twitter.com से जोड़ दिया है. यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. ट्विटर पर नये बदलाव के साथ यूजर्स को धीरे-धीरे कई नयी चीजें करने का मौका मिलेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ के जरिये कंपनी ट्विटर यानी एक्स को बेहतर बनायेगी. माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग के अलावा बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट्स जैसे काम भी होंगे. यह नये मौकों, आइडिया, गुड्स और सर्विस के लिए ग्लोबल मार्केटप्लेस के तौर पर उभरेगा.
[ad_2]
Source link