[ad_1]
PM Modi Indian Flag Twitter Controversy : 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में जश्न का माहौल है. पूरे देश में राष्ट्रभक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया था. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने ट्विटर (X) पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगा लिया था.
इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये देशवासियों को अपने ट्विटर (एक्स), फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी या प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाने की अपील की. पीएम मोदी की इस अपील का असर भी दिखा और करोड़ों भारतीयों ने अपने – अपने प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा लिया. अब इस चीज को लेकर विवाद हो गया है. खबर है कि ट्विटर ने ऐसे लोगों से ब्लू टिक वापस ले लिया, जिन्होंने अपनी प्रोफाइल पर भारतीय राष्ट्र ध्वज लगाया था.
फेक अकाउंट को रोकने के लिए किया गया ऐसा ?
हैरानी की बात यह है कि ट्विटर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट से भी ब्लू टिक वापस ले लिया गया है. दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर ने प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने को नियमों का उल्लंघन माना है. इसकी वजह से ट्विटर ने ब्लू टिक को हटा दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले तक 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे मौकों पर तिरंगे को प्रोफाइल फोटो के तौर पर उपयोग किया जा सकता था, और लाखों – करोड़ों लोग ऐसा करते भी रहे हैं. वहीं, एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद कुछ नये नियम जारी किये थे.
एलन मस्क की ओर से फेक अकाउंट को रोकने के लिए प्रोफाइल फोटो और नाम नहीं बदलने का नियम जारी किया था. इसके उल्लंघन पर प्रोफाइल वेरिफिकेशन हटाने का नियम जारी किया गया था. ऐसे में ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की डीपी लगाने पर ब्लू टिक सस्पेंड होने की यही वजह बतायी जा रही है.
[ad_2]
Source link