Twitter Data Leak: किसने किया 20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स का डेटा लीक? अब तक पता नहीं

[ad_1]

twitter update

Twitter India Safety News: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के यूजर्स का डेटा लीक (Twitter Data Leak) हो जाने की खबर है. बता दें कि पिछले महीने भी ट्विटर यूजर्स के डेटा लीक होने की रिपोर्ट्स आयी थीं.

Twitter Latest News Updates

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर के लगभग 200 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. इस डेटा लीक में 200 मिलियन ट्विटर यूजर्स की ई-मेल आईडी शामिल है. ट्विटर यूजर्स की लीक हुआ डेटा ऑनलाइन हैकर फोरम पर पब्लिश किया गया है.

twitter safety news

इसकी जानकारी एक सिक्योरिटी रिसर्चर की ओर से दी गई है. चिंताजनक बात यह है कि अब तक हैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. फिलहाल ट्विटर ने भी मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

twitter data safety

इस्राइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलॉन गेल ने लिंक्डइन पर लिखा, दुर्भाग्य से इस घटना से बहुत सारी हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा. यह सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक है.

twitter latest news

गेल ने पहली बार 24 दिसंबर 2022 को सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक पोस्ट किया था. गेल ने यह भी लिखा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर ने मामले की जांच करने या उसे फिक्स करने के लिए क्या एक्शन लिया है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *