[ad_1]
Twitter Down: एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) गुरुवार सुबह डाउन हो गई. इस दौरान यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉगिन करने पर यूजर्स को एरर मैसेज नजर आ रहा है. हजारों यूजर्स ने ट्विटर डाउन (Twitter down) होने की शिकायत की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह लगभग 10,000 लोगों ने यूएस में ट्विटर के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत की. भारत में भी कई यूजर्स ने ट्वीट करने में परेशानी आने की शिकायत की है. कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका ट्विटर नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहा है, जबकि कई यूजर्स ने कहा कि उनकी फीड में नये ट्वीट्स दिखाई नहीं दे रहे हैं. ट्विटर पर सुबह 7:13 बजे से यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि एक महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब ट्विटर डाउन हुआ है. इससे पहले 11 दिसंबर को भी यूजर्स को ट्विटर डाउन होने से परेशानी हुई थी.
[ad_2]
Source link