[ad_1]
Twitter Bird Logo Replaced By X : ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को जब से खरीदा है, तब से ही वह इसमें एक के बाद एक लगातार कई बदलाव करते जा रहे हैं. अब उन्होंने इसका लोगो भी बदल दिया है. जी हां, ट्विटर की आईकॉनिक नीली चिड़िया की विदाई (Twitter Blue Bird Old Logo) हो गई है. ट्विटर पर नये लोगो के रूप में अब एक्स (X) नजर आ रहा है.
रविवार को ही दे दिये थे संकेत
कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को इसका ऐलान किया. वैसे इसके संकेत उन्होंने रविवार को ही दे दिये थे. एलन मस्क ने रविवार को एक के बाद एक ट्वीट कर ऐसे संकेत दिये थे कि वे इस प्लैटफॉर्म को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने लिखा था, अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे. और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी चिड़ियों (ट्विटर लोगो) को अलविदा कह देंगे.
And soon we shall bid adieu to the twitter brand and, gradually, all the birds
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
Like this but X pic.twitter.com/PRLMMA2lYl
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
ट्विटर की रीब्रांडिंग कर रहे एलन मस्क
एलन मस्क ने इसके साथ ही टिमटिमाते हुए ‘X’ की डिजाइन शेयर की. इस बारे में ट्विटर स्पेस ऑडियो चैट में जब मस्क से पूछा गया कि क्या ट्विटर लोगो बदल जाएगा, तो उन्होंने ‘हां’ में उत्तर दिया, और कहा कि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. ट्विटर रीब्रांडिंग की दिशा में एलन मस्क ने यह कदम तब उठाया है, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी नयी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी xAI की घोषणा की है.
कंपनी में लगातार देखे जा रहे बड़े बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला और स्पेस-एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने पिछले साल के अंतिम महीनों में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग कंपनी का अधिग्रहण किया था. उसके बाद से कंपनी में लगातार बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. कभी सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की खबर, तो कभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की खबर. हाल ही में मस्क ने ट्विटर पर डेली रीड लिमिट लगा दी थी. इसके बाद से कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है और अब एलन मस्क उसे फिर से खड़ी करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
[ad_2]
Source link