Uk Board Exam 2023: प्रदेश में 1253 केंद्रों पर ढाई लाख छात्र देंगे परीक्षा, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट

[ad_1]

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा देते छात्र।

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा देते छात्र।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता नियमित रूप से जांच करेगा। बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 25 मई तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नकल करते पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2,59,439 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,115 और इंटरमीडिएट के 1,27,324 छात्र-छात्राएं हैं। सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्रों को प्रारूप बदला गया है।

प्रश्नपत्रों के सैंपल बोर्ड की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड किए जा चुके थे। छात्र-छात्राओं ने उनको डाउनलोड कर ही परीक्षाओं तैयारी की है। इससे पहले कई विषय सौ नंबर के होते थे लेकिन अब परिषद ने कुछ विषयों में 80 नंबर की लिखित व 20 नंबर की प्रयोगात्मक परीक्षा कर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *