UKPSC: आखिरी दिन PCS की मुख्य परीक्षा में 1521 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर, गणित के सवालों ने छुड़ाए पसीने

[ad_1]

पीसीएस मुख्य परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी

पीसीएस मुख्य परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 149 उम्मीदवारों ने पहला पेपर देने के बाद छोड़ दी। पहले दिन के 1378 के मुकाबले रविवार को आखिरी पेपर में 1521 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। वहीं, आखिरी दिन सातवें पेपर में गणित के सवालों ने अभ्यर्थियों के पसीने छुड़ाए।

Amar Ujala Dehradun: ग्रीनाथॉन…हरियाली के लिए दौड़ा दून, पर्यावरण को समर्पित मैराथन की देखें ये तस्वीरें

राज्य लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा के तहत 23 फरवरी को भाषा (300 अंक) व इतिहास (200 अंक), 24 फरवरी को संविधान (200 अंक) व भूगोल (200 अंक), 25 फरवरी को अर्थशास्त्र (200 अंक) व विज्ञान (200 अंक) और 26 फरवरी को इथिक्स व एप्टीट्यूड (200 अंक) का पेपर हुआ। सभी पेपर को पास करने के लिए अलग-अलग 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं। परीक्षा के लिए 5636 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से पहले दिन 4264 ने परीक्षा दी थी और आखिरी दिन 4115 ने परीक्षा दी। परीक्षा में कुल उपस्थिति 73 प्रतिशत रही।

परीक्षा विशेषज्ञ आरए खान ने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा के आखिरी दिन 120 अंकों के गणित के सवाल पूछे गए। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड की किताबों से तैयारी की होगी, उन्हें इसे हल करने में काफी आसानी रही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *