UKPSC: आयोग को जवाब नहीं दे रहे पेपर लीक के आरोपी, नौ अप्रैल को होनी है फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा

[ad_1]

UKPSC Patwari lekhpal Exam accused of paper leak are not responding to commission

परीक्षा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटवारी-लेखपाल और उत्तराखंड जेई भर्ती में पेपर लीक के जिन आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा है, वह आयोग को नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैं। अभी तक कुछेक के जवाब ही मिले हैं। इससे आयोग अभी तक उन्हें प्रतिबंधित नहीं कर पाया।

इसी बीच नौ अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा होने जा रही है। राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद नौ फरवरी को पुलिस ने एक सूची आयोग को भेजी। इसमें पटवारी लेखपाल भर्ती के 44 और जेई भर्ती के 12 ऐसे अभ्यर्थी थे, जो पेपर लीक के पुष्ट आरोपी थे।

इस सूची को आयोग ने 10 फरवरी को अपनी वेबसाइट पर जारी करते हुए बताया कि द उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (प्रोसिजर एंड कंडक्ट ऑफ बिजनेस) रूल्स-2013 के बिंदु 23-ए के उप बिंदु 14 के तहत इन सभी को परीक्षाओं से पांच साल के लिए प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *