UKPSC: पेपर लीक मामले में आरोपी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को रटाया था पेपर

[ad_1]

गिरफ्तारी(प्रतीकात्मक तस्वीर)

गिरफ्तारी(प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

हरिद्वार में सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में एसआईटी ने 50 हजार के इनामी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसआईटी की दसवीं गिरफ्तारी है। आरोपी ने करनाल में अपने आवास पर अभ्यर्थियों को पेपर रटवाया था। फरार चल रहे संजय को भी घर में शरण दी थी। पूर्व मंडल अध्यक्ष अभी फरार चल रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Uttarakhand: तेरी फाइल-मेरी फाइल का नतीजा…प्रदेश के 12 हजार से ज्यादा छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन निरस्त

पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एई-जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का भी खुलासा हुआ था। एसआईटी ने अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल, लक्सर निवासी डेविड का नाम सामने आया था।

दोनों ने लीक पेपर को बाजार में उतारने में भूमिका निभाई थी। एसआईटी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में दबिश दी थी मगर दोनों हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। जिसके बाद पहले 25 फिर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किए गए थे। जांच कर रही एसआईटी को धारीवाल के भाई के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे थे। जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।

एसआईटी प्रभारी एवं एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट मंगलौर हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नंबर 752 सेक्टर चार करनाल हरियाणा को पूछताछ के बाद एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुधीर ने फरार संजय धारीवाल को छिपाने में मदद की थी, जबकि एई की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास पर पेपर रटवाया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *