[ad_1]

वन आरक्षी भर्ती
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी भर्ती में सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। 894 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में दो लाख से ऊपर आवेदन आ गए हैं। अब आयोग 22 जनवरी को परीक्षा की तैयारी में जुटा है। आयोग ने 21 अक्तूबर को समूह-ग के तहत वन आरक्षी भर्ती निकाली थी। इस पद के लिए अब तक के सर्वाधिक आवेदन आए हैं। इससे पहले 18 दिसंबर को हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1,30,426 आवेदक शामिल हुए थे तो आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती में 1,14,071 अभ्यर्थी शामिल हुए।
अब 22 जनवरी को होने जा रही वन आरक्षी भर्ती के लिए करीब 2.10 लाख उम्मीदवार हैं। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि भर्ती के लिए अब तक के सर्वाधिक 600 से ऊपर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस भर्ती के एडमिट कार्ड 12 जनवरी से वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे।
समूह-ग के 463 पदों पर भर्ती इस सप्ताह
प्रदेश के कृषि विभाग, पशुपालन और उद्यान विभाग में 463 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि चारा सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा, सहायक कृषि अधिकारी आदि के पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 23 अप्रैल तय की गई है। इसके लिए सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर लगातार अपडेट लेते रहें।
दो से तीन दिन में जारी होगा रैंकर्स भर्ती परिणाम
पुलिस रैंकर्स भर्ती का परिणाम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आगामी दो से तीन दिन में जारी कर दिया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि पहले सोमवार को परिणाम जारी करने की तैयारी थी लेकिन नहीं हो पाया। वहीं, आयोग की दो भर्तियों की समीक्षा जारी है। बाकी भर्तियों की प्रक्रिया भी आयोग जल्द जारी करेगा।
नौकरी पाने को जुटी भीड़
पेपर लीक का साया हटने के बाद सोमवार से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि रोजाना 50 उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link