UKPSC: सहायक लेखाकार पदों के आरक्षण रोस्टर में बदलाव, 661 पदों पर निकली थी भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

[ad_1]

परीक्षा की तैयारी

परीक्षा की तैयारी
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

ख़बर सुनें

उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के पदों के आरक्षण में कुछ संशोधन किए गए हैं। यह बदलाव जिलों से आए संशोधित अधियाचन के आधार पर किए गए हैं। हालांकि इससे पदों का कोई नुकसान नहीं हुआ। 45 पद बढ़े हैं और करीब इतने ही घटे भी।  

उत्तराखंड: 19 दिसंबर से होगी आयुष और होम्योपैथिक कॉलेजों में दाखिले की काउंसलिंग, पढ़ें पूरा शेड्यूल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 28 अक्तूबर को सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इसके तहत 17 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे। 12 फरवरी को यह परीक्षा होनी है। इस बीच जिलों से संशोधित अधियाचन आए, जिसके हिसाब से आयोग ने विभिन्न विभागों में आरक्षणवार पद संख्या में बदलाव जारी किया है।

आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि विभिन्न जिलों के कोषागार एवं कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशालय की ओर से यह बदलाव भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे कुल पदों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है।

किस विभाग में पहले और अब कितने पद
कोषागार अल्मोड़ा     17- 20
कोषागार, टिहरी       17-17
कोषागार, गढ़वाल     23-38
कोषागार, यूएसनगर  15-16
कोषागार, रुद्रप्रयाग   09-10
कोषागार, पिथौरागढ़  19-23
कोषागार, देहरादून    20-28
कोषागार, चमोली      15-24
कोषागार, नैनीताल    09-12
कोषागार, हरिद्वार     07-08
कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशालय  63- 19

51 उम्मीदवारों को आवेदन का मौका
हाईकोर्ट नैनीताल के एक आदेश के तहत राज्य लोक सेवा आयोग ने 44 युवाओं को सहायक लेखाकार भर्ती में आवेदन का मौका दिया है। वहीं सात अन्य युवाओं को अधिकतम आयु में छूट देते हुए आवेदन का मौका दिया गया है। यह उम्मीदवार 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार

उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के पदों के आरक्षण में कुछ संशोधन किए गए हैं। यह बदलाव जिलों से आए संशोधित अधियाचन के आधार पर किए गए हैं। हालांकि इससे पदों का कोई नुकसान नहीं हुआ। 45 पद बढ़े हैं और करीब इतने ही घटे भी।  

उत्तराखंड: 19 दिसंबर से होगी आयुष और होम्योपैथिक कॉलेजों में दाखिले की काउंसलिंग, पढ़ें पूरा शेड्यूल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 28 अक्तूबर को सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इसके तहत 17 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे। 12 फरवरी को यह परीक्षा होनी है। इस बीच जिलों से संशोधित अधियाचन आए, जिसके हिसाब से आयोग ने विभिन्न विभागों में आरक्षणवार पद संख्या में बदलाव जारी किया है।

आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि विभिन्न जिलों के कोषागार एवं कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशालय की ओर से यह बदलाव भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे कुल पदों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *