UKPSC Paper Leak: सरेंडर करने की फिराक में 50 हजार का इनामी धारीवाल, जिला कोर्ट में दिया प्रार्थनापत्र

[ad_1]

कोर्ट

कोर्ट
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

हरिद्वार में पटवारी और एई-जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में फरार 50 हजार के इनामी भाजपा के मंगलौर मंडल (ग्रामीण) का पूर्व अध्यक्ष संजय धारीवाल अब सरेंडर करने की फिराक में है। उसने जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अपने अधिवक्ता को प्रार्थनापत्र दिया है। इसकी भनक लगने ही एसआईटी सक्रिय हो गई है।

पटवारी और एई-जेई पेपर लीक मामले में नाम सामने आने पर संजय धारीवाल भूमिगत हो गया था। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस और एसआईटी उसकी तलाश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दे रही है। सीआरपीसी की धारा 82 की कार्रवाई करते हुए घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई जा चुकी है।

UKPSC: पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न पर सहमति, उत्तराखंड से जुड़े सवाल भी किए जाएंगे शामिल

सूत्रों के मुताबिक, धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहा है। हाईकोर्ट से भी उसे राहत नहीं मिली है। अब उसने अधिवक्ता को कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। हालांकि, न्यायालय में सरेंडर का प्रार्थनापत्र दाखिल होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। अब एसआईटी ने कोर्ट की निगरानी बढ़ा दी है। एसआईटी धारीवाल के सरेंडर होने से पहले उसे दबोचना चाहती है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *