UKSSSC: आयोग ने जारी किया कर्मशाला अनुदेशक का परिणाम, चुने हुए अभ्यर्थियों का 27 अप्रैल से अभिलेख सत्यापन

[ad_1]

UKSSSC has released the result of Workshop Instructor Record verification Uttarakhand news

यूकेएसएससी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने कर्मशाला अनुदेशक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा पिछले साल 12 जून को हुई थी, जिसमें 3972 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग चुने हुए अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का काम 27 अप्रैल से शुरू करेगा।

आयोग की इस परीक्षा पर स्नातक स्तरीय व अन्य भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद संकट के बाद मंडरा रहे थे। बाद में आयोग ने गहराई से जांच पड़ताल की थी। इसके बाद आयोग ने तय किया था कि 157 पदों पर भर्ती की कर्मशाला अनुदेशक परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ है।

 एक-एक सवाल डिलीट किया

आयोग ने इस परीक्षा की एक उत्तर कुंजी जारी की थी, जिस पर आपत्तियां मांगी थी। आपत्तियां आने के बाद आयोग ने परिणाम के साथ ही संशोधित उत्तर कुंजी जारी की है। इसके तहत कर्मशाला अनुदेशक(इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स) में सभी सेटों(ए,बी,सी,डी) में एक-एक सवाल डिलीट किया है।

वहीं, कर्मशाला अनुदेशक (मैकेनिकल) के पदों के लिए हुई परीक्षा के पेपर में सभी सेटों(ए,बी,सी,डी) में तीन-तीन सवालों को मूल्यांकन से हटाया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व आयोग ने मत्स्य निरीक्षक परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती, वन दरोगा भर्ती और स्नातक स्तरीय परीक्षा दोबारा कराने के लिए कैलेंडर भी जारी किया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *