UKSSSC: सात साल बाद शिकंजे में आए VPDO भर्ती का पेपर लीक करने वाले अभ्यर्थी, लगेगा पांच साल का प्रतिबंध

[ad_1]

UKSSSC Issued Notice to Candidates who involved VPDO recruitment paper leaked after seven Years

आयोग ने अभ्यर्थियों पर की कार्रवाई(प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : Istock

विस्तार

वीपीडीओ भर्ती का पेपर लीक होने के सात साल बाद उसके आरोपी अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आयोग ने 35 अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। जवाब आने के बाद आयोग इन सभी पर पांच साल का प्रतिबंध लगाएगा।

UKSSSC: पेपर लीक के आरोपी 184 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर भेजे नोटिस, तीन भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर जारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने छह मार्च 2016 को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) के 196 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी। भर्ती में ओएमआर शीट को दो सप्ताह तक गुप्त स्थान पर रखकर उसमें छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे।

इसका परिणाम उसी साल 26 मार्च को जारी किया था। दो सगे भाई टॉपर बन गए थे तो ऊधमसिंह नगर जिले के एक ही गांव के 20 से ज्यादा युवाओं का चयन हो गया था। इस मामले की जांच हुई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *