Umesh Murder Case: सदाकत की वजह से बिगड़ी थी उमेश को कचहरी के पास मारने की योजना, इसलिए ऐन वक्त पर बदला प्लान

[ad_1]

उमेश पाल की हत्या का सीसीटीवी फुटेज।

उमेश पाल की हत्या का सीसीटीवी फुटेज।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के लिए शूटर सही समय का इंतजार कर रहे थे। प्लान बनाया था कि कचहरी के पास से ही शूटआउट को अंजाम दिया जाए, लेकिन सदाकत खान पुलिस को देखकर वहां से हट गया। इसके बाद शूटरों ने भी प्लान बदल दिया। 

उमेश की हत्या का निर्णय साबरमती जेल में लिया गया। इसके बाद शूटरों को तैयार किया गया। करीब दो महीने पहले से रेकी शुरू हुई। उमेश पाल ने जब अपने घर के पास संदिग्ध लोगों को देखा तो उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर जांच के लिए कह दिया। 

जब पुलिस ने घर के पास कई चक्कर लगाए तो प्लान बनाया गया कि जब उमेश बाहर निकले तब मारा जाए। उमेश बाहर निकलने में परहेज करता था। इसके बाद मुखबिरों से यह पता लगाया गया कि अदालत में गवाही वाले दिन तो उमेश को निकलना ही है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कचहरी के पास मारने की प्लानिंग की गई। सारे शूटर हथियार के साथ मौजूद थे। कचहरी में पुलिस की मौजूदगी देखकर सदाकत वहां से हट गया। सदाकत खान के हटते ही शूटरों को लगा कि कोई बात हो गई है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *