Umesh Pal Case: अतीक के बहनोई अखलाक ने पुलिस को दी ये अहम जानकारी, 500 घंटे की CCTV फुटेज में छिपा है असली सच

[ad_1]

Umesh Pal Case Atiq brother-in-law Akhlaq gave important information to STF captured 500 hours of CCTV footage

Umesh Pal Hatyakand
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इसके साथ ही अतीक के नौकर सारूप उर्फ शाहरुख को भी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। 

इसके अलावा कोर्ट ने अतीक के चकिया स्थित कार्यालय से नकदी बरामदगी मामले में गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों से पूछताछ के लिए पुलिस की कस्टडी रिमांड की अर्जी मंजूर कर ली है। इन पांचों से पुलिस छह घंटे पूछताछ कर सकती है। इन पांचों आरोपियों को पुलिस 21 मार्च को गिरफ्तार की थी। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल में भेजा गया था।

उधर, मेरठ से गिरफ्तार किए गए अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने अखलाक के घर का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम पांच मार्च को अखलाक के घर पहुंचा था। गुड्डू मुस्लिम जब घर पहुंचा तो घर की एक युवती उसे अंदर ले गई। 

वह सोफे पर बैठ गया। इसके बाद अखलाक और अन्य लोगों को बुलाया गया। घर वालों ने गुड्डू के गले मिलकर उसका स्वागत किया। अखलाक से पूछताछ में पता चला कि गुड्डू 17 घंटे तक रुका रहा। इस दौरान उसकी नजरें टीवी पर उमेश पाल हत्याकांड की खबरों पर थी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *