[ad_1]

Prayagraj News : वकील खान सौलत हनीफ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमेश पाल हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड की साजिश में माफिया अतीक अहमद का करीबी खान सौलत हनीफ भी शामिल था। इसका खुलासा असद के मोबाइल फोन की जांच से हुआ है। पुलिस ने खान सौलत हनीफ को भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बना दिया है।
खान सौलत हनीफ प्रीतम नगर का रहने वाला है जो मौजूदा समय में केंद्रीय कारागार नैनी में बंद है। 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण कांड में दोषी करार दिए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर नैनी जेल भेजा गया था।
एनकाउंटर में मारे गए असद के मोबाइल फोन की जांच की गई तो पता चला कि इस खौफनाक साजिश में अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन व अन्य लोगों के साथ ही खान सौलत भी शामिल था। 19 फरवरी यानी उमेश की हत्या से चार दिन पहले उसने असद को मोबाइल पर उमेश पाल की तस्वीर भेजी थी।
बाद में असद ने अपने मोबाइल से यही तस्वीर हत्याकांड में शामिल गुलाम व अन्य शूटरों को भेजी थी।यह जानकारी सामने आने के बाद धूमनगंज पुलिस ने खान सौलत को भी इस मुकदमे का आरोपी बनाया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उमेश पाल हत्याकांड में भी खान सौलत का रिमांड बनवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link