[ad_1]

अतीक अहमद
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अतीक अहमद एवं करीबियों को आर्थिक चोट देने में जुटे जिला प्रशासन ने बैंकों से चिह्नित 12 लोगों के खातों का विवरण मांगा है। इसी के साथ इनकी चिह्नित 20 संपत्तियों के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस बाबत तहसीलों से वर्षों पुराने दस्तावेज भी मांगे गए हैं।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार तक चार लोगों के मकान ध्वस्त कर दिए। प्राधिकरण की ओर से आगे भी कार्रवाई जारी रहने की बात कही जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से अतीक अहमद को आर्थिक एवं कारोबार में मदद पहुंचाने वालों तथा उनकी संपत्तियों की सूची तैयार की जा रही है।
अभी तक अतीक के 12 करीबियों की पहचान की गई है। साथ ही इनकी 20 संपत्तियां चिह्नित की गई हैं। कार्रवाई से पहले किसी तरह की चूक न रह जाए, इसलिए इनके आपराधिक रिकार्ड एवं अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति का विवरण एकत्र करने में अन्य एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
इसी क्रम में बैंकों को नोटिस भेजकर इनके खातों के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। ताकि, पैसे का लेनदेन कहां-कहां और किन-किन माध्यमों से हुआ है इसका आकलन किया जा सके। जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार लेखपालों से चिह्नित संपत्तियों का भी विवरण मांगा गया है।
[ad_2]
Source link