[ad_1]

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद जिला जेल में बंद अशरफ अली (माफिया अतीक अहमद का भाई) की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यहां जांच एजेंसियों को मुलाकात से जुड़े मामले में झोल मिला है। जेल प्रशासन ने एजेंसियों को अशरफ से मिलने वालों का मोबाइल नंबर नहीं मुहैया कराया है, जो शासन को भेज दिया गया है।
प्रदेश की जेलों में प्रभावशाली बंदियों को सहूलियत मिलने का मामला नया नहीं है। दस फरवरी को चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रदेश की अन्य जेलों में बंद माफिया व उनके परिजनों पर सख्ती बढ़ी है।
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद व उसके परिजनों की भूमिका सामने आने के बाद बरेली जिला जेल भी सुर्खियों में है। अतीक अहमद का छोटा भाई अशरफ यहां बंद है, जिसे उमेश पाल पक्ष ने साजिश रचने के आरोप में नामजद कराया है। अब उसकी गतिविधियों को लेकर एसटीएफ व अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं।
सूत्र बताते हैं कि अशरफ से मिलने वालों की जो सूची एजेंसियों को सौंपी है, वह दुरुस्त नहीं है। जेल प्रशासन मुलाकात करने वालों से केवल आधार कार्ड की प्रति ही जमा कराता था। उनके मोबाइल नंबरों का रिकॉर्ड जेल रजिस्टर में दर्ज नहीं है।
[ad_2]
Source link