[ad_1]

Umesh Pal Hatyakand
– फोटो : अमर उजाला/एएनआई
विस्तार
उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे शूटर को भी पुलिस ने एनकाउंट में ढेर कर दिया। यह वही शूटर है जो पास की दुकान पर खड़े होकर सामान खरीदने का नाटक कर रहा था और उमेश पाल के पहुंचते ही उनके ऊपर गोलियों की बौछार करने लगा। पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एनकाउंटर सोमवार को सुबह हुआ। उस्मान के सीने में दो गोलियां लगी हैं। मुठभेड़ में नरेंद्र नाम का एक सिपाही भी जख्मी हो गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
उमेश पाल और सिपाही को पहली गोली मारने वाले विजय उर्फ उस्मान के मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे…। उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
Umesh Pal murder case | Uttar Pradesh BJP MLA Shalabh Mani Tripathi tweets, “Dreaded murderer Usman shot dead in an encounter with Police today.” pic.twitter.com/Xi4w9WOyxw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2023
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ ने कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे, उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार फरार हत्यारा उस्मान भी आज यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर हो गया।
पूज्य महाराज @myogiadityanath जी ने कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार फ़रार हत्यारा उस्मान भी आज #up पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर.. pic.twitter.com/FQatzSxtpe
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 6, 2023
[ad_2]
Source link