Umesh Pal Hatyakand : शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप ग्रुप तक पहुंची एसटीएफ, दो को उठाया, शूटर असद था एडमिन

[ad_1]

Prayagraj News :  अतीक का पुत्र असद।

Prayagraj News : अतीक का पुत्र असद।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के व्हाट्सएप ग्रुप ’शेर-ए-अतीक ’ को एसटीएफ ने ट्रेस कर लिया है। इस ग्रुप से जुड़े दो लोगों को रविवार को एसटीएफ ने उठा लिया। असद इस ग्रुप का एडमिन था। इसमें 14 जिले के 56 लोग जुड़े थे और आपस में संदेशों का अदान-प्रदान कर रहे थे। कहा जा रहा है कि जिन लोगों को एसटीएफ ने उठाया उनका कनेक्शन उमेश पाल हत्याकांड से भी जुड़ा हो सकता है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस भी थी, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर को गोली-बम से उड़ा दिया गया था।

उमेश पाल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में माफिया अतीक का बेटा असद भी गोली चलाता दिख रहा है। पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर उसे नामजद किया है। छानबीन के दौरान पता चला कि असद ने शेर-ए-अतीक नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में प्रदेश के 14 जिलों के 56 लोग जुड़े थे और आपस में मैसेज करते थे। हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिन पहले यह ग्रुप डिलीट कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *