[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जेल में हो रहे खेल के सार्वजनिक होने के बाद अफसरों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। अब मुकदमे में इनके नाम शामिल कर गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को एसआईटी एक बार फिर जेल पहुंची और रिकॉर्ड खंगाले गए।
एसआईटी प्रभारी आशीष प्रताप सिंह ने मंगलवार को जिला जेल जाकर पूछताछ की। सीसीटीवी का छूटा हुआ डाटा लिया और जरूरी लोगों के बयान दर्ज किए। दरअसल सात अधिकारियों व जेल कर्मियों को निलंबित करने के बाद उनके नाम मुकदमे में बढ़ाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
यहां तैनात सभी जेल अधिकारियों और दोषी पाए जा रहे कर्मचारियों के बैंक खातों का भी ब्योरा तैयार किया जा रहा है। एसआईटी प्रभारी ने बताया कि अशरफ व सद्दाम से आर्थिक या तकनीकी (मोबाइल, व्हाट्सएप आदि) जुड़ाव मिलने पर मुकदमे में नाम शामिल कर इनमें से कुछ की गिरफ्तारी हो सकती है।
जेल अधीक्षक का जवाब मिलने के बाद होगी कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक प्रभारी डीआईजी जेल की जांच में जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला भी दोषी बताए गए हैं। बाकी लोगों के साथ उनकी रिपोर्ट भी डीजी जेल को भेजी गई थी। डीजी जेल के स्तर से बाकी लोगों पर कार्रवाई कर दी गई, पर नियमानुसार जेल अधीक्षक को नोटिस देकर उनका जवाब तलब किया गया है। इन पर अब शासन स्तर से कार्रवाई होनी प्रस्तावित है।
[ad_2]
Source link