Umesh Pal Murder: मेडिकल कॉलेज में चार दिन फर्श पर सोया लल्ला, फरारी का पता लगने पर ‘अपनों’ ने खड़े कर दिए हाथ

[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लल्ला गद्दी और आरिफ

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लल्ला गद्दी और आरिफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गिरफ्तारी के बाद एसआईटी की पूछताछ में लल्ला गद्दी ने फरारी के दिनों का हाल बताया है। कई जगह मदद मांगने के बाद उसे कुछ जगह ही शरण मिल सकी। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आम तीमारदारों की तरह फर्श पर सोकर उसने कुछ दिन गुजारे। अब शरणदाताओं की तस्दीक कर उन पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

लल्ला गद्दी ने बताया कि मुकदमे में नामजदगी का पता लगते ही वह बस में बैठकर रामपुर निकल गया था। वहां और संभल में परिचितों के यहां रुका। जब लोगों को बरेली के केस की जानकारी हुई तो उससे जाने को कह दिया। इसके बाद वह दिल्ली गया। वहां ज्यादा वक्त ठहरा। 

सोशल मीडिया के जरिये वहां शरण देने वालों को भी मुकदमे की जानकारी हो गई और उसे जाने को कह दिया गया। वहां से बस में बैठकर वह हल्द्वानी आया और परिचितों से मदद मांगी, पर उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। 

होटल में ठहरने पर पहचान और गिरफ्तारी का खतरा था। इसलिए सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज पहुंचा। वहां खासी भीड़ थी। अस्पताल की गैलरी में चार दिन साथ फर्श पर सोकर गुजारे। गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही वह बरेली आया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *