Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता गिरफ्तारी से बचने को आज हाइकोर्ट में दाखिल करेंगी याचिका

[ad_1]

Umesh Pal Hatyakand

Umesh Pal Hatyakand
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन आज इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगी। शाइस्ता परवीन से की तरफ से इलाहाबाद हाइकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दाखिल होगी। याचिका में शाइस्ता की ओर से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई। आपको बता दें कि माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित है। 

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया है। फिलहाल कई ठिकानों पर दबिश डालने और सुराग लगाने के बाद भी वह हत्थे नहीं चढ़ सकी है। उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और शाइस्ता परवीन को नामजद किया था।

इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को भी नामजद किया गया है। इस मुकदमे में बाद में अतीक के बेटे असद को भी पुलिस ने नामजद किया गया था। कुछ और के नाम भी सामने आए थे। पुलिस इस मामले में असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले ही ढाई लाख का इनाम घोषित कर चुकी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *