Una News: अंधड़ से घरों की छतों को नुकसान, पेड़ गिरने से आठ घंटे बाधित रहा तलमेहड़ा-जोल मार्ग

[ad_1]

Damage to roofs of houses due to thunderstorm, Talmehra-Jol road remained disrupted for eight hours due to fal

पेड़ गिरने से मार्ग बाधित।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सोमवार देर रात को अंधड़ से लोगों के मकानों की छतों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, पेड़ गिरने से तलमेहड़ा-जोल सड़क पर यातायात आठ घंटे प्रभावित रहा। उधर, अचानक मौसम बिगड़ने से किसानों को अपनी फसलों तथा पशुओं के लिए सुखाने को रखा चारा आधी रात को ही समेटना पड़ा।  तलमेहड़ा जोल सड़क के मध्य चीड़ के बड़े पेड़ सड़क पर गिरने से रात लगभग 12:00 बजे से सुबह लगभग 8:00 बजे तक यातायात भी प्रभावित हुआ। वन विभाग के वन रक्षक जसबंत सिंह व ब्रजेश राणा सहित सरकारी ठेकेदार अशोक ठाकुर, मिस्त्री नरेंद्र धीमान के प्रयासों से सड़क गिरे पेड़ाें को हटाकर यातायात बहाल कर दिया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *