[ad_1]

मकान में भड़की आग(सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के समीप कुठार खुर्द की मणिमहेश कॉलोनी में मंगलवार दोपहर को आग भड़क गई। घटना के दौरान घर में कोई सदस्य नहीं था। इस दौरान करीब घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने कुठार खुद पहुंचकर आग पर समय रहते काबू पाया। इस घटना में करीब 50 हजार के नुकसान का आकलन किया गया है। शहर के साथ लगते कुठार खुर्द में एक मकान में दोपहर 2:00 बजे के करीब आग लगी। घर में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने पर टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग के चलते बेडरूम में रखा सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा घर में पूजा के लिए बनाया मंदिर भी पूरी तरह से जल गया।
मंदिर में जलाई ज्योति से भड़की आग
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना के दौरान घर में कोई सदस्य नहीं था। परिवार के सदस्य सुबह ही अपने निजी काम के चलते घर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान मंदिर में जलाई ज्योति से आग भड़क गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले तो आग पर काबू पाया। इस दौरान स्टेशन फायर ऑफिसर नितिन धीमान, लीडिंग फायरमैन सुरेश कुमार, फायरमैन हैप्पी, अश्वनी कुमार व चालक गुरबाग सिंह मौके पर मौजूद रहे। स्टेशन फायर अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कुठार कलां निवासी संजीव दत्ता के घर में आग लगने की सूचना मिली। इस पर टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब 50 हजार रुपये नुकसान का आकलन किया गया है।
[ad_2]
Source link