Una News: चिंतपूर्णी-खाटू श्याम बस सेवा के लिए एचआरटीसी ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग

[ad_1]

hrtc started online booking for Chintpurni-Khatu Shyam bus service.

एचआरटीसी बस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्री चिंतपूर्णी-श्री खाटू श्याम रूट पर बस सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा निगम की तरफ से शनिवार सुबह से शुरू कर दी गई है। इसके अलावा एचआरटीसी के बुकिंग केंद्र पर जाकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। सोमवार शाम 4:00 बजे बस उक्त बस चिंतपूर्णी बस स्टैंड से खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। निगम की तरफ से यह पहली बस होगी जो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री खाटू श्याम के लिए चलेगी। इस सुविधा से जिले के अलावा प्रदेश भर के लोगों को लाभ मिलेगा। 23 अक्तूबर से श्री खाटू श्याम के लिए बस सुविधा हरोली होते हुए जाएगी।

निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और बुकिंग काउंटर पर भी बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री 23 अक्तूबर शाम तीन बजे तक ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। यह बस चिंतपूर्णी, भरवाईं, मुबारिकपुर, अंब, ऊना, हरोली, टाहलीवाल होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसके बाद अंबाला, पेहवा, कैथल, हिसार होते हुए सीकर खाटू श्याम पहुंचेगी। यह बस अपने गंतव्य से 1506 किलोमीटर से भी अधिक लंबा सफर तय करेगी। यह बस शाम चार बजे चिंतपूर्णी से चलकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे श्री खाटू श्याम पहुंचेगी। चिंतपूर्णी से इस बस का किराया 840 रुपये प्रति सवारी है।

चिंतपूर्णी से खाटू श्याम के लिए बस सुविधा शुरू होने जा रही है। बस में सफर के लिए प्रति सवारी 840 रुपये किराया रखा गया है। ऑनलाइन और निगम के बुकिंग काउंटर पर भी बुकिंग की जा सकती है।-सुरेश धीमान, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी ऊना

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *