[ad_1]

मां चिंतपूर्णी मंदिर(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मां चिंतपूर्णी के दरबार में जगराते करवाने की सुविधा को भी ऑनलाइन शुरू किया गया है। अभी तक 31 दिसंबर और एक जनवरी के दिन की बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को 21,000 रुपये देने होंगे। जगराता करने के लिए बाबा माई दास सदन में स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा अन्य सारी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को अपने स्तर पर ही करनी होंगी। अभी तक मां चिंतपूर्णी दरबार में जगराता करवाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी।
ऐसे में कहा जा सकता है कि पहली बार यह सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी। इसके अलावा मंदिर में माथा टेकने आए श्रद्धालु भी इसकी बुकिंग ऑफलाइन तरीके से भी कर पाएंगे। ऑफलाइन बुकिंग के लिए मंदिर में उपस्थित अधिकारियों और होमगार्ड जवानों से मार्गदर्शन की सुविधा मिलेगी। ध्यान रहे कि करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मां चिंतपूर्णी दरबार के बाबा माई दास सदन में प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं शुरु की गई हैं। इसमें अत्याधुनिक म्यूजियम की निर्माण भी तीव्र गति से जारी है।
इसके अलावा माई दास सदन में ही सुगम दर्शन पास की सुविधा मिलती है। यहां मेलों के दिनों में श्रद्धालुओं के आराम करने व नहाने व शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध है। इस बीच अब यहां जगराता करवाने के लिए भी स्थान उपलब्ध करवाए जाएंगे। बता दें कि मां चिंतपूर्णी दरबार में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी सुविधाओं की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसमें हवन, प्रसाद और सुगम दर्शन पास की सुविधा प्रमुख है।
मां चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार की जा रही है। जल्द कई अन्य जरूरी सुविधाओं की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरु की जाएंगी। इससे जहां मंदिर की आय में वृद्धि हो रही है तो वहीं भक्तजनों को भी मंदिर आकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती।-विवेक महाजन, एसडीएम, अंब।
[ad_2]
Source link