[ad_1]

पीड़ित विजय पाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस विभाग में नौकरी लगने के बाद सिपाही पत्नी के दूसरे के साथ सगाई करने के मामले में श्रमिक पति गुरुवार को एसपी से मिला। कहा कि पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। जिनका भुगतान धीरे-धीरे कर पाया हूं। नौकरी लगने के बाद जब अच्छे दिन की उम्मीद जगी तो पत्नी ने कोर्ट में तलाक का वाद दायर कर दिया। सम्मन आने के बाद इसका पता चला।
अब बिना तलाक दिए सगाई करने की बात सामने आई है। एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है। अचलगंज थानाक्षेत्र के कोरारीकला गांव निवासी विजय पाल गुरुवार को एसपी से मिला और अपनी आपबीती बताई। बताया कि साल 2010 में माखी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई है। शादी होने के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई। घर में सभी को लगा कि नौकरी लग जाएगी तो दिन अच्छे हो जाएंगे।
[ad_2]
Source link