Unnao: युवक की हो चुकी थी मौत, चार दिन से सड़ रहा था शव, बहन बोली- भाई सो रहा है, जानें पूरा मामला

[ad_1]

The young man had died in Unnao, the body was rotting for four days, the sister said brother is sleeping

unnao news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उन्नाव में कोतवाली गंगाघाट के मोहल्ला ब्रम्हनगर में चार दिन पुराना एक शव पुलिस ने सोमवार रात बरामद किया था जिसमें मृतक के साथ ही उसकी मानसिक विक्षिप्त बहन चार दिन से रह रही थी। बहन का कहना था कि उसका भाई सो रहा है। पुलिस ने मंगलवार को म़ृत युवक का पोस्टमार्टम कराया।

इसमें पता चला है कि युवक की सांस की बीमारी से मौत हुई है। यह बात फेफड़ों की जांच में सामने आई हैं। वहीं कई अंग बुरी तरह से सड़ चुके थे, जिनकी जांच पोस्टमार्टम नहीं हो सकी। बताया गया कि बीमारी के कारण युवक का दम घुटा और उसकी मौत हो गई।

चचेरे भाई व अन्य संबंधियों के सामने पुलिस ने रूपये खर्च कर अंतिम दाह संस्कार कराया। बता दें कि मोहल्ला ब्रम्हनगर निवासी 52 वर्षीय कौशल अवस्थी का सड़ा हुआ शव उसके कमरे से पुलिस को मिला। पड़ोसियों ने मृतक की मुंह बोली मौसी बीना को चार दिनों से घर में कोई हलचल न होने की बात बताई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *