[ad_1]

Meerut News : डॉ. अखलाक के घर पहुंचे बमबाज गुड्डू मुस्लिम सीसीटीवी में कैद हुआ।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज अतीक के बहनोई डाॅ. अखलाक के घर 17 घंटे तक रुका था। अखलाक से पूछताछ में पता चला है कि वह दिनभर टीवी और अखबारों की खबरों पर नजरें गड़ाए रहा। उसने तमाम बातें भी बताईं। धूमनगंज में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल की हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम बमों से भरा झोला लिए था। उसने कई बम मारे थे। सिपाही राघवेंद्र सिंह को भी गुड्डू ने ही बम फेंककर घायल किया था। बाद में राघवेंद्र की मौत हो गई थी।
500 घंटे की सीसीटीवी फुटेज एसटीएफ ने कब्जे में ली
अखलाक के घर से पुलिस ने 500 घंटे की सीसीटीवी फुटेज ली है। इसकी जांच की जा रही है। गुड्डू मुस्लिम की फुटेज के साथ ही देखा जा रहा है कि और कौन कौन वहां आया गया।
यह भी पढ़ें: Umeshpal Murder case: अतीक क बेटा असद भी आया था मेरठ, बहनोई अखलाक के खिलाफ अब होगी ये बड़ी कार्रवाई
[ad_2]
Source link