[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
महमूरगंज क्षेत्र की पंचशील नगर कॉलोनी निवासी एक व्यापारी से उनके नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी भरे फोन के अनुसार बोरे में कागज के नोटों की गड्डी लेकर सादे कपड़े पहने सिगरा थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे तो दोनों आरोपी पकड़े गए। आरोपियों की पहचान किरहिया, खोजवा सरायनंदन के प्रताप घोष और घुघरानी गली, बांसफाटक के पंकज पाठक के रूप में हुई है। दोनों के पास से वारदात में प्रयुक्त तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन ने 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया।
पंचशील नगर कॉलोनी निवासी व्यापारी अंकित मेहरा ने सिगरा थाने की पुलिस को बुधवार को तहरीर दी। अंकित ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के मोबाइल पर दो अनजान नंबर से बीते 17 जनवरी से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। फोन करने वाले 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। रुपये न देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी जा रही है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने तफ्तीश शुरू की।
सामने आया कि अंकित मेहरा का नौकर प्रताप घोष अपना पांच लाख और अपने दोस्त पंकज पाठक का 20 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए रंगदारी मांगने की साजिश रचा था। सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने अपनी टीम के दरोगा अरुण प्रताप सिंह व कांस्टेबल अनूप कुशवाहा और सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल सतेश राय के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link