UP: अयोध्या में राम आ गए हैं, तो देश में बंद होनी चाहिए गोहत्या, गाजीपुर में बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

[ad_1]

Swami Avimukteshwaranand Saraswati said on Ram mandir stop cow slaughter in ghazipur

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि ज्ञानवापी मामले की जल्द सुनवाई हो और जल्द पूजा शुरू हो। अयोध्या में राम आ गए हैं तो देश में गोहत्या बंद हो जानी चाहिए। वह गोरखपुर से वाराणसी जाते समय लंका में स्वागत के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि गोमाता को राष्ट्र माता बनाने, उनको पशु सूची से हटाकर राष्ट्र माता के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए जो आंदोलन चल रहा है उसके समर्थन के लिए हम यात्रा कर रहे हैं। गोरखपुर गायों की रक्षा के लिए किसी समय केंद्र हुआ करता था, जहां पर गोरख पीठ में गोरखनाथ महाराज से गोरक्षा के लिए बल प्राप्त कर अब काशी के लिए जा रहा हूं। इसी क्रम में अभी गाजीपुर में आया हूं। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम आ गए हैं तो देश में गोहत्या बंद हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदू वो है जो किसी भी कार्य को करने से पहले इस बात का विचार करता है कि वह जो कार्य करने जा रहा है उससे पाप होगा या पुण्य। अगर आप वोट देने वाले हैं तो भी इस बात का विचार जरूर करिए, क्योंकि लोकसभा चुनाव आने वाला है। 

विचार कर लीजिए कि अगर आपके दिए वोट से अगर कोई जीत जाता है और सरकार बनती है, लेकिन गोहत्या नहीं रुकती तो आपको भी गोहत्या का पाप लगेगा। इसलिए उसी पार्टी और उम्मीदवार को वोट दें, जो चुनाव के पहले यह शपथपूर्वक कहे कि चुनाव जीत कर यदि संसद में जाता है तो गोहत्या का मुद्दा उठाएगा और गोहत्या को अपराध घोषित कराएगा। साथ ही गोमाता को राष्ट्रमाता बनाने का काम करेगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *