[ad_1]

सोहिल की फोटो और बंबा पर पड़ी बाइक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के जलेसर कस्बे के मोहल्ला हथौड़ा निवासी लापता युवक का शव पांचवें दिन बुधवार को आगरा स्थित मोर्चरी में पहचाना गया। 27 जनवरी को उसके लापता होने के बाद रात में ही एत्मादपुर थाना पुलिस को रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात में शव मिला था। पिता ने कस्बे के ही एक दंपती पर उसकी बेटी के साथ प्रेम प्रसंग के चलते अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया था।
जिला आगरा थाना एत्मादपुर के प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव मितावली के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से 27 जनवरी की रात करीब 1 बजे शव को बरामद किया गया था। इसको आगरा मोर्चरी में रखवा दिया गया। यहां नियमानुसार 72 घंटे शव को रखकर पहचान कराने का प्रयास किया गया। बुधवार को एटा पुलिस ने पहचान कराने के लिए कुछ लोगों को आगरा भेजा। यहां मृतक के छोटे भाई रिहान खान, तहेरे भाई शेरवानी खान ने पहुंचकर सोहिल के रूप में शव की पहचान की।
उधर, शव की पहचान होने के बाद कस्बे के लोगों में रोष बढ़ गया। 27 जनवरी को उसके लापता होने के बाद से ही परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप युवती के माता-पिता पर लगा रहे थे। इसमें एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के शामिल होने का भी दावा कर रहे थे। सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी ने बताया कि लापता युवक की पहचान परिजन ने आगरा मोर्चरी पहुंचकर सोहिल के रूप में कर ली है। आगरा में ही पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया पूरी की गई है। शव मिलने के बाद पहले से दर्ज मामले में हत्या की धाराओं में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार लगी हुईं हैं।
[ad_2]
Source link