UP: इस जिले में सर्दी को लेकर रेड अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई, 12वीं तक छात्रों के लिए भी राहत की खबर

[ad_1]

Meteorological Department issues red alert school closed due to heavy cold in Lakhimpur kheri

17 जनवरी तक स्कूल बंद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी में सर्दी का प्रकोप जारी है। शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी छुटा दी है। फिलहाल अभी राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अभी तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 15 जनवरी अवकाश था, लेकिन रविवार को डीएम के आदेश के बाद 12वीं तक के विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसमें आवासीय विद्यालय भी शामिल हैं।

रविवार को तापमान में भले ही एक डिग्री की बढ़त हुई हो लेकिन गलन में किसी तरह की कोई कमी नहीं देखी गई। हाल यह हुआ कि शहर में 12 बजे तक कोहरे की चादर नहीं छंटी थी। इससे दिन में ही लोगों को लाइट जलाकर निकलना पड़ा। ठंड के चलते लोग जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। ठंड का असर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।

रविवार को दिन में महज कुछ घंटों के लिए ही कोहरा छटा, जबकि शीतलहर और गलन ने पूरे दिन लोगों को परेशान किया। देरशाम करीब छह बजे से फिर से शहर को घने कोहरे ने ढक लिया। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। रविवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री तो अधिकतम 15 डिग्री रहा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *