UP: इस टीवी एक्टर की मां का विवाद पहुंचा थाने, बोलीं- मुंबई से लौटी तो पति ने की अभद्रता

[ad_1]

controversy over the mother of Agra-based TV actor Sparsh Srivastava has once again reached the police statio

थाना जगदीशपुरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुंबई में रह रहे टीवी एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव की मां का विवाद एक बार फिर थाने पहुंचा है। उन्होंने पति, बड़े बेटे और बहू पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद का है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये है मामला

अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव का घर जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में हैं। उनकी मां ने अपनी शिकायत में कहा कि पति से विवाद चल रहा है। दीवानी में मुकदमे विचाराधीन हैं। वह मजबूरी में छोटे बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं। वह अभिनेता है। वह मुकदमों की पैरवी के लिए आगरा आती रहती हैं। इस दौरान अपने घर में रुकती हैं। 15 अप्रैल को भी आई थीं। आरोप लगाया कि वह किचिन में चाय बना रही थीं। तभी पति, बड़ा बेटा और बहू आ गए। उन्होंने अभद्रता की। घरेलू सामान के बारे में पूछने पर गालीगलौज की।

ये भी पढ़ें – अतीक-अशरफ हत्याकांड: शूटर अरुण से जुड़े पांच सवाल कर रहे जांच एजेंसियों को परेशान? जवाब मिले तो सुलझेगी गुत्थी

 

ये बोले अभिनेता के चाचा

वहीं अभिनेता के चाचा मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि उनके भाई पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। उनकी भाभी मकान पर कब्जा करना चाहती हैं। इसी वजह से आए दिन झूठे आरोप लगाती हैं।  थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मामला पारिवारिक है। इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी पति-पत्नी के बीच विवाद हो चुका है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *