UP: इस वजह से किया था दो भाइयों का कत्ल, चरित्रहीन साबित करने के लिए रखा था ये सामान; सच जानकर पुलिस भी चौंकी

[ad_1]

KANPUR Double MURDER cousin brothers were murdered by burning them alive To avenge beating

मौसेरे भाइयों की हत्या का मामला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर के सेन पश्चिम पारा के कसिगवां गांव में मौसेरे भाइयों को जिंदा जलाने के मामले में रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया। हत्यारोपी मृतक के ताऊ के बेटे विनोद ने ही अपने पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। दो माह से साजिश रच रहे थे। पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कसिगवां गांव निवासी सुनील (22) व उसके मौसेरे भाई राज (20) की 19 मार्च की देर रात जिंदा जलने से मौत हो गई थी। परिजनों ने अनिल के ताऊ बदलू , उसके बेटे विनोद व राज के पड़ोसी कल्याण पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने बुधवार सुबह विनोद व कल्याण को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद बदलू को भी हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान बदलू व विनोद के हाथ व चेहरे पर हल्के जलने के निशान मिलने। इस पर शक और गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर विनोद व बदलू ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

रविवार को डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि सुनील करीब छह साल पूर्व अपने पैतृक मकान में रहने आया था। संपत्ति का बंटवारा होने के बाद भी आए दिन विवाद करता रहता था। बीते जनवरी माह में बदलू खेतों में काम कर रहा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *