UP: एक बोरी अनाज चुराने पर तालिबानी सजा, युवक को पेड़ पर बांधकर बरसाए लात-घूंसे और थप्पड़; वीडियो भी बनाया

[ad_1]

young man was tied to tree and beaten severely for stealing sack of grain In Agra

UP: एक बोरी अनाज चुराने पर तालिबानी सजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां दबंगों ने एक बोरी अनाज चुराने पर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा। उस पर लात-घूंसे और थप्पड़ बरसाए। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के अरनोटा मार्ग स्थित अनाज खरीद केंद्र का है। यहां ट्रैक्टर-ट्राली से किसान का एक बोरी अनाज चोरी करते ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया। उस पर जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ बरसाए। इसका वीडियो भी बनाया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस तो दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी युवक के थाने ले गई।

यह भी पढ़ेंः- UP: डाकघर में लाखों का गबन, क्लर्क ने खाते से उपभोक्ता का नाम हटाकर अपना दर्ज किया; उड़ा दिए 18 लाख

पूछताछ में आरोपी की पहचान सवालदास का पुरा गांव निवासी लक्ष्मीकांत के रूप में हुई। हालांकि किसी के द्वारा थाने में कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया। बताया गया कि युवक अक्सर नशे में रहता है। वह इस तरह की हरकतें करता रहता है। हरकतों से परिवार के लोग भी परेशान हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *